Shashi tharur meme template hindi main: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है। लोग इस पर जमकर मीम बनाते और शेयर करते नजर आ रहे हैं । इस वीडियो में कांग्रेसी नेता शशि थरूर और सुप्रिया सुले होते बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं ।
Shashi tharur meme template hindi main: शशि थरूर और सुप्रिया सुले के बीच क्या था असली बात
वे उस समय आपस में बातचीत कर रहे थे,जब लोकसभा में फारूक अब्दुल्ला भाषण दे रहे थे। अगला भाषण देने का बारि सुप्रिया सुले का था। इसीलिए शायद वह शशि थरूर से कुछ सलाह कर रही थी । शायद वह भाषण देने के लिए पूर्ण रूप से तैयार नहीं थी। उसे कुछ हौसला की जरूरत थी। अगली बारी उसकी ही थी। यह सब सोचकर वह घबरा रही होगी।
लोग क्यों उड़ाने लगे मजाक Shashi tharur meme template hindi main
उन दोनों के बीच शायद किसी गंभीर विषय पर बात होती है। शशि थरूर फारूक अब्दुल्ला के भाषण के बीच सुप्रिया सुले के बातों को शायद ठीक से सुन नहीं पाते हैं। इसीलिए वह सुप्रिया सुले की ओर थोड़ा झुक जाते हैं और उनके बातों को सुनने का प्रयास करते हैं। उनके और झुक कर बातें करते हुए देखकर लोग उनका मजाक उड़ाते हुए। तरह-तरह के बातें बनाने लगे।
जैसा कि आप सब जानते हैं हर एक लोग का सोच अलग अलग होता है। खास करके यदि औरत और मर्द आपस में बात करते हैं, तो लोगों का सोच में और भी अंतर देखने को मिलता है। तुरंत लोग क्या से क्या सोचने लग जाते हैं। ऐसे में कोई नकारात्मक सोचता है तो कोई सकारात्मक सोचते हैं। सबका सोचने का तरीका अलग अलग होता है।
सुप्रिया सुले संसद की अगली वक्ता होती है। इसीलिए किसी गंभीर बात को लेकर शशि थरूर से सलाह मशवरा करना चाहती है।
Shashi Tharoor on Twitter Kuchh To Log Kahenge | शशि थरूर द्वारा ट्विटर पर किया गया टिप्पणी।
इसी बात पर ट्विटर पर ट्वीट करके श्री थरूर जवाब में लिखें लोगों का काम है कहना लोग कुछ भी कहते हैं। कहते रहेंगे। अच्छा करो या बुरा लोग अपने मन के कहे बिना नहीं रह सकते किसी को रोका नहीं जा सकता जो लोग बोलते हैं बोलने देना चाहिए । जवाब मैं उन्होंने ट्विटर पर गाने के चंद लाइने लिख दिए । जो इस प्रकार है ।
कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना
छोड़ो बेकार की बातों में कहीं बीत ना जाए रैना
कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना!
कुछ रीत जगत की ऐसी है, हर एक सुबह की शाम हुई
तू कौन है, तेरा नाम है क्या, सीता भी यहाँ बदनाम हुई
कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना!
आगे भी पढ़िए