Jindagi Ho To Aisi Ho meme template: जिंदगी हो तो ऐसी हो मीम वर्ष 2018 एक्सेल एंटरटेनमेंट की वेब सीरीज़ मिर्जापुर सीज़न 1 से निकल कर आया है । अमेज़न प्राइम वीडियो सीरीज़ के इस एपिसोड में, गुड्डू भैया (अली फज़ल द्वारा निभाया गया किरदार) बबलू भैया (विक्रांत मैसी द्वारा निभाया गया किरदार) से यह डायलॉग तब कहता है।
जब वह मुन्ना भैया की जीवन शैली से मंत्रमुग्ध हो जाता है। जिंदगी हो तो ऐसी हो मीम का ज्यादातर प्रयोग किसी की अच्छे किस्मत की प्रशंसा करने के लिए किया जाता है ।