( Chhote bacche ho kya: heropanti meme template )छोटी बच्ची हो क्या? यह मीम भारतीय फिल्म हीरोपंती से निकल कर आया है, जो वर्ष 2014 में रिलीज हुआ था। इस फिल्म के डायरेक्टर शब्बीर खान हैं। इस फिल्म का प्रोड्यूसर साजिद नाडियावाला हैं।

Chhoti bacchi ho kya | Chhote bacche ho kya: heropanti meme template
इस फिल्म में प्रस्तुत डायलॉग बबलू याने टाइगर श्रॉफ द्वारा डिंपी चौधरी यानी कीर्ति सेनन को कहा गया है।
” छोटे बच्चे हो क्या?” प्रस्तुत वक्तव्य का मतलब किसी के भोलेपन को दिखाता है।