Akshay Kumar age: wife, son, family,new movie, net worth

Akshay Kumar age: अक्षय कुमार का उम्र 9 सितम्बर, 2021 को 54 वर्ष हो गया है। वे एक भारतीय बॉलिवुड फिल्म अभिनेता होने के साथ फिल्म प्रोड्यूसर और टेलीविजिन प्रेजेंटर की भी हैं. अक्षय का जीवन बहुत संघर्ष भरा रहा है, वो ना केवल एक अच्छे अभिनेता हैं,बल्कि एक अच्छे मार्शल आर्टिस्ट भी हैं। उन्होंने मलेशिया जाकर मार्शल आर्ट सिखा था, अक्षय ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआर एक्शन मूवी से की थी, परंतु इसके बाद उन्होंने कॉमेडी, नेगेटिव और सभी तरह के किरदार निभा चुके हैं।

Akshay Kumar age
Akshay Kumar

पिछले  कई वर्षों से अक्षय कुमार ( मस्त जोक मारा रे | mast joke mara re meme) सामाजिक और देशभक्ति जैसे सार्थक मुद्दों पर बन रही फिल्मों में नजर आ रहे हैं। उनकी हर फिल्म एक नए उद्देश्य के साथ बॉलीवुड मार्केट में आती है, माना कि एसके  कारण उनकी आय में कमी हुई हैं, जिसका अंदाज़ा आप उनके द्वारा वर्ष 2013 से 2017 तक भरे जाने वाली इनकम टैक्स की राशि में आई कमी से लगा सकते हैं, लेकिन अक्षय पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। 

अक्षय कुमार के बारे में जानकारी

Table of Contents

पूरा नामअक्षय कुमार
असली नामराजीव हरी ओम भाटिया
निक नामअक्की, राजू, मैक और खिलाडी कुमार
पेशाएक्टर और प्रोडूसर
जन्मतिथि9 सितम्बर 1967
जन्म स्थानअमृतसर पंजाब
राशिकन्या
मूल निवासी कनाडियन
गृह नगरमुंबई
स्कूलडॉनबोस्को स्कूल, मिरिक, दार्जलिंग
कॉलेज/यूनिवर्सिटीगुरु नानक खालसा कॉलेज (किंग्स सर्किल)
धर्महिन्दू
पताप्राइम बीच, जुहू, मुंबई
भाषाहिंदी
दोस्तडिम्पल कपाडिया, अजय देवगन तथा  जॉन अब्र्हाम
शौकमार्शल आर्ट, योग, फिटनेस
अक्षय कुमार के बारे में

ट्विटर :    https://twitter.com/akshaykumar

फेसबुक:    https://www.facebook.com/akshaykumarofficial

इन्स्टाग्राम अकाउंट: https://www.instagram.com/akshaykumar/

 अक्षय कुमार: परिवार ( akshy Kumar: Family)

अक्षय कुमार का जन्म अमृतसर पंजाब में हुआ था।  इनके माता-पिता ने इनका नाम राजीव हरी ओम भाटिया रखा था। इन्हें भारत के साथ साथ कनाडा की नागरिकता भी प्राप्त है।

अक्षय के पिता अमृतसर में इंडियन आर्मी में सैनिक थे, बाद में वे आर्मी छोडकर यूनिसेफ में एकाउन्टेंट बन गए।

जब अक्षय 3 साल के थे, तब उनके पिता मुंबई चले  गये। यहाँ वो सीओन कोलीवाडा में एक छोटे से घर में रहने लगे।

अक्षय बचपन में ज्यादातर समय पढने की जगह गली में क्रिकेट खेलने में ही बिताते थे। उनके पिता आर्मी में जाने से पहले एक रेसलर रह चुके थे। वे पंजाब से नेशनल लेवल पर खेल चुके हैं। उनके पिता को यह लगा कि अक्षय को पढ़ाई से ज्यादा खेलों में रूचि है।

इनकी माता नाम अरुणा भाटिया है, इनका अपनी माँ से भी काफी लगाव है, वो हर साल अपना जन्मदिन अपनी माँ के साथ ही मनाते हैं। वैसे तो अक्षय की माँ ने कभी उनके करियर में हस्तक्षेप नहीं किया, लेकिन अक्षय को वो हमेशा एक्टिंग के लिए प्रेरित करती रहती थीं।

अक्षय की बहन अलका भाटिया ने बिजनेसमेन सुरेन्द्र हीरनंदानी के साथ दूसरी शादी की हैं।

अक्षय कुमार: पारिवार ( akshy Kumar family)  

पिताहरी ओम भाटिया
माताअरुणा भाटिया
भाई ज्ञात नहीं
बहनअलका भाटिया
पत्नीट्विंकल खन्ना
पुत्रआरव भाटिया
पुत्रीनितारा भाटिया
अक्षय कुमार: पारिवार

 अक्षय कुमार के परिवार

Akshay Kumar family
Akshay Kumar family

अक्षय कुमार का बेटा आरव भाटिया और पत्नी ट्विंकल खन्ना 

Akshay Kumar son Aarav Bhatia
Akshay Kumar son

 अक्षय कुमार की बेटी नितारा भाटिया 

Akshay Kumar daughter nitara Bhatiya
Akshay Kumar daughter nitara Bhatiya

 अक्षय कुमार के जूते Akshay Kumar shoes

Akshay Kumar shoes
Akshay Kumar shoes

 अक्षय कुमार की पढ़ाई लिखाई

अक्षय ने अपना स्कूल डॉन बोस्को हाई स्कूल , मिरिक, दार्जलिंग से की थी। अक्षय ने सबसे पहले अपने पडोसी से प्रभावित होकर 7वी क्लास में कराटे क्लास जॉइन कर ली थी। उन्होंने 11वीं कक्षा में गुरु नानक खालसा कॉलेज जॉइन किया था जहाँ उन्होंने जनपाल सिंह के साथ स्पोर्ट्स में भी हिस्सा लिया था।

अक्षय कुमार की पर्सनल जानकारी (Akshay kumar : Personal Information)

 बाद में अक्षय को मार्शल आर्ट सीखने के लिए बैंकाक भेज दिया गया।जहाँ अक्षय ने थाई बॉक्सिंग और टाइ ची की ट्रेनिंग ली और ईसा सिक्स डिग्री ब्लैक बेल्ट होल्डर बनकर अपना देश भारत लौटे। बैंकाक में उन्होंने मेट्रो गेस्ट हाउस भी जॉइन किया था,जहाँ वो खाना पकाने का काम करते थे। वास्तव में अक्षय ने वहां अपना खर्चा निकालने के लिए शेफ के तौर पर काम किया करते थे।

अक्षय ने भारत लौटकर मुंबई में अपना मार्शल आर्ट का स्कूल खोलने की सोची, लेकिन एक बार उनके स्टूडेंट ने उन्हें एक मॉडलिंग के 2 घंटे के फोटो शूट के लिए 5000 रूपये दिए, तब से अक्षय ने इस क्षेत्र में ही करियर बनाने की सोच ली। अक्षय की पहली फिल्म  सौगंध थी, जिसे प्रमोद चक्रवर्ती ने डायरेक्ट की थी। इसके लिए अक्षय को 5000 का चेक फिर अगली फिल्म के लिए 50000 का चेक और तीसरी फिल्म के लिए डेढ़ लाख का चेक दिय गया था।

 अक्षय कुमार के पिता की मृत्यु कैंसर के कारण हुयी थी, उन्होंने अपने पिता के कैंसर के इलाज के दौरान देखा कि मुंबई में बाहर से आने वाले लोगों को इलाज  के दौरान रहने और खाने काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस बात से प्रभावित होकर उन्होंने अपने पिता के नाम पर हरी ओम कैंसर शेल्टर खोल दया।

अक्षय कुमार के शारीरिक संरचना

शुरू से अक्षय कुमार अपने आकर्षक व्यक्तित्व के रूप में जाने जाते हैं । अपने लंबे कद 5 फुट 11 इंच के कारण अक्षय ने फिल्मों के पहले दशक से हीं एक्शन हीरो के नाम से प्रसिद्ध हो गये।

  शारीरिक संरचना 

लंबाई:5 फुट 11 इंच 
वजन:80 किलो
सीना 34 इंच
बाइसेप्स:    16 इंच
आँखों का रंग:गहरा भूरा
बालों का रंग: काला
शारीरिक संरचना

अक्षय कुमार: की गर्लफ्रेंडस, विवाह और बच्चे (AKshay kumar :Girl-friends, marriage and children)

अक्षय का नाम पहले भी कई अभिनेत्रियों के साथ रहा है तथा उनकी शादी से पहले भी उनके अफेयर्स की खबरे चर्चा का विषय बनी रहती थी। शुरूआत में उनके साथ पूजा बत्रा और आयशा जुल्का जैसी अभिनेत्रियों के नाम जुड़े थे, यहां तक की इनके रवीना टंडन के साथ तो सिरियस रिलेशनशिप में होने की भी खबरें सुनने को मिली थी।

  अक्षय और धडकन गर्ल शिल्पा के डेट करने की खबरें भी काफी चर्चित रही, अंततः फिर उन्होंने 17 जनवरी 2001 को राजेश खन्ना और डिम्पल कपाडिया की बेटी ट्विंकल खन्ना से शादी कर ली। अक्षय का नाम रेखा और प्रियंका चोपड़ा के साथ जोड़ना, तो उनके चाहने वालों के लिए भी अचंभित करने वाला विषय बन गया था.

इस अभिनेता के परिवार में सितम्बर का महिना बहुत महत्वपूर्ण माना जा सकता है। क्योंकि ना केवल इनका जन्मदिन इस महीने आता है, बल्कि उनके बच्चों के भी जन्मदिन सितम्बर में ही आते हैं।

 अक्षय कुमार की फिल्म

अक्षय ने 1991 में डांसर और सौगंध में काम किया, फिर 1992 में दीदार, मिस्टर बांड, खिलाडी जैसी फिल्में किए।

1993 में अक्षय ने असहमत, सैनिक, वक़्त हमारा है, कायदा कानून और दिल की बाज़ी में काम करे। इसके बाद 1994 में  हम हैं बेमिसाल, ज़ालिम, ज़ख़्मी दिल, सुहाग, अमानत, इक्के पे इक्का, मैं खिलाडी तू अनाड़ी, मोहरा, जय किशन, ये दिल्लगी और एलान में बतौर मुख्य अभिनेता के रूप में दिखाई दिए।

1995 में अक्षय की “सबसे बड़ा खिलाडी” , नजर के सामने, मैदान-ए-जंग और पांडव फिल्में आई जबकि 1996 में अक्षय ने सपूत, खिलाडियों का खिलाड़ी, तू चोर मैं सिपाही में काम किया।

1997 में अक्षय ने अफलातून, दिल तो पागल है, मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी, तराजू, दावा, इन्साफ और लहू के दो रंग में काम किया। वर्ष 1998 में अक्षय की बारूद, अंगारे और कीमत जैसी फ़िल्में आई जबकि 1999 में उन्होंने जानवर, जुल्मी, इंटरनेशनल खिलाड़ी, आरजू और संघर्ष में काम किया।

2000 में अक्षय की खिलाड़ी, धडकन और हेरा-फेरी जैसी फिल्मे आई। जबकि 2001 में अजनबी और एक रिश्ता आई। 2002 में अक्षय ने कुछ फ्लॉप और एवरेज प्रदर्शन करने वाली फ़िल्में में काम किया। जिनमें जानी दुश्मन और आवारा-पागल-दीवाना और आँखें मल्टी स्टारर फिल्म थी। ‘हाँ मैंने भी प्यार किया में उनके साथ अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर नजर आए थे।

2003 में उनकी अंदाज़ और तलाश फिल्म आई। जबकि 2004 में सलमान और प्रियंका चोपड़ा के साथ उनकी फिल्म मुझसे शादी करोगी ने अच्छा कलेक्शन किया इसके अलावा ‘अब तुम्हारे वतन साथियों, ऐतराज, मेरी बीवी  का जवाब नहीं, आन, पुलिस फोर्स , खाकी जैसी फिल्मों ने अक्षय को बड़े पर्दे पर बनाए रखने में मदद की।

2005 में अक्षय ने दोस्ती, दीवाने हुए पागल में काम किया, इसके अलावा गरम मसाला में अक्षय जहाँ जॉन के साथ कॉमेडी करते दिखे वहीं वक्त-रेस अगेंस्ट टाइम में अक्षय ने अमिताभ के साथ काम किया।

2006 में भागम-भाग हेरा-फेरी ने शानदार कॉमेडी के साथ काफी अच्छा प्रदर्शन किया वही जान-ए-मन, हमको दीवाना कर गए, मेरे जीवन साथी और फैमिली जैसी फिल्मों से अक्षय ने दर्शकों का दिल जीत लिया।

इसके बाद 2007 में अक्षय ने वेलकम, भूल-भुल्लैया, हे बेबी और नमस्ते लन्दन में काम किया। इस साल अक्षय की ये सभी फ़िल्में सुपरहिट साबित हुए।

2008 में अक्षय ने जंबो और टशन में काम किया, परंतु इस साल अक्षय की सिंह इज किंग ही सफल साबित हो सकीं । इसके बाद वर्ष 2009 में इन्होंने चांदनी चौक टू चाइना और दे दना दन जैसी सफल फिल्में की।

2010 में अक्षय ने जहाँ तीस मार खान और एक्शन रीप्ले में काम किया वहीं,वो इसी साल खट्टा-मीठा और हाउसफुल में भी दिखाई दिए। 2011 में अक्षय ने देसी बोयज, स्पीडी सिंह, चलो दिल्ली, थैंक यू, फ़ालतू और पटियाला हाउस में काम किया।

2012 मे अक्षय ने खिलाड़ी 786.ओएमजी, जोकर, राऊडी राठोड, हाउसफूल में काम किया। 2013 में अक्षय ने वंस अपोन अ टाइम इन मुबई दोबारा और स्पेशल 26 में काम किया, जबकि 2014 में अक्षय दी-शौक़ीन, एंटरटेनमेंट, फगली और होलीडे-अ सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी जैसी फिल्मों में अलग- अलग तरह के किरदार निभाते नजर आए।

2015 में अक्षय ने सिंह इज ब्लिंग, ब्रदर्स, गब्बर इज बेक, हे ब्रो और बेबी में काम किया। फिर अगले वर्ष अक्षय ने रुस्तम में मुख्य किरदार निभाया, ये फिल्म तो बहुत बड़ी हिट साबित हुई लेकिन ढिशुम और हाउसफुल-3 इतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी।

2017 में रिलीज़ हुई एयरलिफ्ट ने अक्षय को देश के उनके चाहने वालों की संख्या और बढ़ा दी, जिससे ये तय हो गया कि ये ना केवल एक अच्छे अभिनेता हैं, बल्कि वो ऐसे मुद्दों को फिल्मों में लाकर अपने सच्चे भारतीय होने की जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं।

2017 में टॉयलेट-एक प्रेम कथा, नाम शबाना और जॉली एलएल बी में काम किया और 2018 में अब तक उनकी पेडमैन आ चुकी थी।

अक्षय ने  2017 तक लगभग 111 फिल्मों में काम कर चुके हैं, जिनमें से 9 फ़िल्में ब्लॉकबस्टर हिट रही,  20 हिट की श्रेणी में रखी गयी, तो 28 फिल्मों ने एवेरेज प्रदर्शन किया, जबकि अक्षय की 54 फ़िल्में फ्लॉप भी हो गई। 

अक्षय कुमार के टॉप 10 फिल्म (Akshay kumar: Top 10 films)

क्रम सं.फिल्म का नाम रिलीज की तारीख डायरेक्टर का नाम
1.खिलाडी5 जून 1992गुलशन राय
2.  मोहरा1 जुलाई 1994राजिव राय
3.संघर्ष3 सितम्बर 1999मुकेश भट्ट
4.हेरा फेरी31 मार्च 2000ए.जी.नाडीयावाला
    5.मुझसे शादी करोगी30 जुलाई 2004साजिद नाडियावाला
6.फिर हेरा-फेरी9 जून 2006ए.डे
7.नमस्ते लन्दन23 मार्च 2007विपुल अमृत लाल शाह
8.भूल-भुल्लैया12अक्टूबर 2007भूषण कुमार
9.वेलकम21 दिसम्बर 2007फिरोज.ए, नाडियावाला
10.सिंह इज किंग8 अगस्त 2008विपुल अमृतलाल
अक्षय कुमार के टॉप 10 फिल्म

अक्षय कुमार की नई फिल्में  (Akshay Kumar New Movies )

अक्षय हिट-फ्लॉप की परवाह किये बिना एक साल में 3 से 4 फ़िल्में कर लेते  हैं।

क्रम सं.फिल्म का नाम रिलीज की तारीख डायरेक्टर
1.रोबोट2 अगस्त, 2018शंकर   
2.गोल्ड15 अगस्त, 2018रीमा कागटी
3.केसरीहोली में 2019अनुराग सिंह
4.मोगुल2019सुभाष कपूर
5.क्रैक2019नीरज पण्डे
Akshay Kumar New Movies

अक्षय कुमार के कुल सम्पति  (Akshay Kumar net worth) 

वैसे तो अभी के समय में अक्षय कुमार बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेताओं में से एक  हैं तथा उन्होंने अब तक 100 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है। अक्षय प्रति फिल्म के लिए 25 करोड़ रूपये लेते हैं और उनकी वार्षिक आय 150 मिलियन डॉलर से भी अधिक है।

वार्षिक इनकम (Annual Income) सितंबर 2021 तक 48.5 मिलियन डालर है।

फिल्म के रोल के लिये (Movie Remuneration)

45 करोड़ रूपये चार्ज करते हैं।

ब्रांड के रोल के लिये (Brand Endorsement) 6 करोड़ रूपये चार्ज करते हैं।

 उन्होंने दान के लिये (Donations)    1.8 करोड़ रूपये शहीदों के परिवारों को दिए।

 उनका बैंक बैलेंस (Bank Balanc) 2414 करोड़ रुपया है।

इनकम टैक्स (Income Tax)    2017 में 29.5 करोड़

लग्जरियस कार (Luxury Car)-11    19 करोड़

निजी निवेश (personal Investments) 300 करोड़’

अक्षय कुमार के अवार्ड्स (Akshay Kumar’s Award’s)

अक्षय को 2009 में भारत के सर्वश्रेष्ट पुरुस्कारों में शामिल पद्मश्री से सम्मानित किया जा चूका है। इसके अलावा भी अक्षय ने कई अवार्ड्स जीते हैं, जिनमें बेस्ट एक्टर के साथ बेस्ट कॉमेडियन और नेगेटिव किरदार निभाने के अवार्ड्स भी मील चूका है।

फिल्म पुरस्कारवर्ष श्रेणी
ज्ञात नहीं पद्मश्री2009पद्म सम्मान
अजनबी   फिल्म फेयर2002बेस्ट विलन 
मुझसे शादी करोगीइंडियन फिल्म एकेडमी2005बेस्ट कॉमेडियन
गर्म मसालाफिल्म फेयर2006बेस्ट कॉमेडियन
हाउसफुलस्टार डस्ट अवार्ड2010बेस्ट कॉमेडी ऑफ़ दी ईयर
तीस मार खान, हाउस फुलस्टार डस्ट अवार्ड2011बेस्ट स्टार ऑफ़ दी ईयर
हाउसफुल 2   पीपल चोईस अवार्ड2012फेवरेट कॉमेडी स्टार
देसी बॉयजस्टार डस्ट अवार्ड2012बेस्ट कॉमेडी/ रोमांटिक एक्टर
ओह! माई गॉडबॉलीवुड हंगामा सफर का चोइस अवार्ड   2013बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर
राउड़ी राठोड, खिलाड़ीस्टार डस्ट अवार्ड2013बेस्ट थ्रिलर-एक्शन एक्टर
फिल्मों से 1000 करोड़ रूपये कमाने के कारणबॉक्स ऑफिस इंडिया अवार्ड2010 से 2014 तक आई सभी फ़िल्मेंबॉक्स ऑफिस 1000  करोड़ हीरो
रुस्तमनेशनल फिल्म अवार्ड2017बेस्ट एक्टर
जॉली एलएल बी2जी सिने अवार्ड2018बेस्ट एक्टर
Akshay Kumar’s Award’s

 अक्षय कुमार के पसंदीदा चीजें 

अक्षय की जीवन शैली के अनुसार अक्षय की पसंद और ना पसंद भी बहुत हीं सामान्य है।  

पसंदीदा रंग ब्लैक, ब्लू
पसंदीदा खानापंजाबी खाना, थाई ग्रीन करी 
पसंदीदा मिठाईभारतीय मिठाइयाँ
पसंदीदा स्थलमॉरिशस, गोआ और कनाड़ा
पसंदीदा परफ्यूमबाई डेवीडोफ्फ
पसंदीदा कारहौंडा सीआरवी, फैट, मरसडिज,बेंटले
पसंदीदा अभिनेताअमिताभ बच्चन, रणवीर
पसंदीदा अभिनेत्रीश्रीदेवी
पसंदीदा फिल्मलाइफ इज ब्यूटीफुल, धर्म और कानून, आवाज़, आंचल, रॉकी
पसंदीदा  गाना बावरा मन रह ताके
पसंदीदा खेलक्रिकेट, मार्शल आर्ट
पसंदीदा जूते अनिट्सका टाइगर
अक्षय कुमार के पसंदीदा चीजें 

अक्षय कुमार के कोट्स (Akshay kumar Quotes )

“किसी भी फिल्म को फाइनल करने से पहले 2 बार सोच ले, ये आपको करियर बदलने वाला लग सकता है, लेकिन कुछ भी रिस्की करने से पहले अपने परिवार और भविष्य का भी सोचे”

“कोई भी फिजिकल ट्रेनिंग प्रॉपर तरीके से करे क्योंकि स्ट्रोंग दिखना और स्ट्रोंग होना दो अलग-अलग चीजें हैं”

“युवावस्था एक जीवनशैली है, यह भगवान का दिया वरदान नहीं है, यदि हम हमारे शरीर को सबसे कीमती सामान मानकर ट्रीट करे तो जीवन अच्छा हो सकता हैं”

” वास्तव में हम लोग जीन्स की उस जोड़ी के समान है, जिसकी हिफाजत करे तो वो हमेशा अच्छी दिख सकती हैं”

“मेरा ये लक्ष्य है, कि मैं स्कूल में मार्शल आर्ट्स को कम्पलसरी करवा सकू, यदि चाइना में 2 साल के मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग के बिना ग्रेजुएशन की डिग्री नहीं ले सकते,तो भारत में ऐसा क्यों नहीं संभव”

अक्षय कुमार के जीवन से जुडी रोचक बातें

अक्षय जब डॉन बोस्को स्कूल में एडमिशन के लिए गये थे, तब उन्होंने वहां जमीन पर पड़ा एक कागज उठाकर कचरे के डिब्बे में फैंक दिया था, इससे स्कूल के फादर काफी प्रभावित हुए और उन्होंने बिना इंटरव्यू के ही अक्षय को स्कूल में एडमिशन दे दिया था। इस बात पर अक्षय के पिता को बहुत गर्व और ख़ुशी हुयी, कि उनके बेटे के इतने से काम के लिए उन्हें इतनी बड़ी स्कूल में एडमिशन मिल गया।

  • अक्षय कुमार अपने अनुशासित जीवन के लिए जाने जाते हैं, वो रोज सुबह 5 बजे उठ जाते हैं। इनकी फिटनेस और बॉडी का उद्देश कोई हैवी वेट लिफ्ट करना नहीं हैं, बल्कि उनका जिम अन्य जिम से बहुत अलग है,  जिसमें कोई इक्विपमेंट नहीं है। वो दौड़कर, मार्शल आर्ट और बॉक्सिंग करके फिट रहना चाहते हैं।
  • अक्षय का मानना है, कि सूर्यास्त के बाद बॉडी से कैलोरी बर्न होना बंद हो जाती है। इस कारण वो कभी 7 बजे के बाद खाना नहीं खाते हैं।
  • अक्षय को खिलाड़ी कुमार के नाम से भी जाना जाता हैं, क्युकी उन्होंने लगभग 8 फ़िल्में खिलाड़ी के टाइटल से की है।
  • अक्षय उभरते गायक कलाकारों को बहुत सपोर्ट करते हैं, जब भी कोई संघर्षरत म्युजिशीयन कुछ नया कंपोज़ करते हैं,तो वो अक्षय को जाकर ही सुनाते हैं, और अक्षय नये म्यूजिक को खरीद लेते हैं, इसके बाद किसी प्रोडूसर को गाना पसंद आने पर इसे उपयोग करने के लिए अक्षय को पैसे देकर म्यूजिक खरीदना पड़ता हैं।
  • अक्षय का एक्टर बनने के पीछे भी एक दिलचस्प कहानी है, मार्शल आर्ट से हटकर मोडलिंग में करियर बनाने की सोचने के बाद भी अक्षय एक बार फ्लाईट मिस हो जाने के कारण बेंगलोर जाने से चुक गए थे, लेकिन इसके बाद वो अपना पोर्ट फोलियो लेकर फिल्म स्टूडियो गए, जहाँ उन्हें दीदार मूवी में रोल निभाने का मौका मिला।
  • अक्षय ने महेश भट्ट की मूवी “आज” में भी मार्शल आर्ट इंस्ट्रक्टर का एक छोटा सा रोल कर चुके हैं।
  • खिलाड़ियों की खिलाड़ी की मूवी की शूटिंग के दौरान 350 पौंड के डब्लूडब्लूएफ के रेसलर को उठाने की कोशिश में अक्षय कुमार की गर्दन टूट गयी थी।
  • अक्षय एक फैमिली मैन हैं, जो कभी सन्डे को काम नहीं करते, वो साल में 6 से 7 बार छुट्टियां लेकर अपने परिवार के साथ समय बिताते हैं।
  • अक्षय का व्यवहार अपने दोनों बच्चो के लिए सामान्य पिता जैसे ही हैं, और वो अपने बच्चों की परवरिश एक आम व्यक्ति के समान ही कर रहे हैं। अक्षय अपने बच्चों को पैसे का महत्व समझाना चाहते हैं, इस कारण वो अपने बेटे को एक छोटी कार में स्कूल भेजते हैं, यहा तक कि कई बार वो फैमिली ट्रिप में अपने बेटे के लिए इकॉनमी या बिजनेस क्लास में सीट बुक करवाते हैं, जबकि वो खुद फर्स्ट क्लास में सफर करते हैं।
  • अक्षय अपनी बेटी को लेकर बहुत इमोशनल हैं और, उन्होंने लम्बे समय तक अपनी बेटी को मीडिया से बचाकर रखा था।

अक्षय कुमार के वाद विवाद (Akshay Kumar and Controversy)

अक्षय बॉलीवुड के एक चर्चित सेलिब्रिटी होने के साथ साथ सोशल एक्टिविस्ट भी हैं। इसलिए बॉलीवुड के  स्टार्स के आपसी विवादों के अलावा अक्षय और उनकी पत्नी कई और विवाद में भी उलझ चुके हैं, जिनमें फिल्मों की कॉपीराईट से लेकर पब्लिक में की जाने वाली अश्लील हरकतें और पिछले दिनों देश के सैनिकों की भावनाओ को चोट पहुँचाने तक के आरोप शामिल हैं।

2009 में अक्षय-ट्विंकल की जोड़ी पर मुंबई में आयोजित हुए लेक्मे फैशन सप्ताह में जीन्स के प्रमोशन के दौरान पब्लिक में अश्लील हरकत करने के कारण केस दर्ज हुआ था, जिसके लिए ट्विंकल जेल भी गई थी और कोर्ट में ये मुकदमा काफी लम्बे समय तक चला था।

अक्षय को पैडमेन फिल्म के समय भी विवादों का सामना करना पड़ा। फिल्म के 2 दिन पहले ही अक्षय और निर्देशक आर.बाल्की के सामने ये समस्या आ गयी की एक अन्य राइटर रिपु दमन जायसवाल ने इन पर फिल्म स्क्रिप्ट कॉपी करने का इल्जाम  लगाया। रिपु दमन ने ये दावा किया कि उनकी स्क्रिप्ट से 11 सीन और एक किरदार चुराए गये हैं।

 रिपु दमन ने पेड़मेन के बारे में फेसबुक पर पोस्ट भी शेयर की थी, जिसमें उन्होंने अरुणाचलम मुरुगानान्थम पर लिखी फिल्म को रजिस्टर भी करवाया था। रिपु ने 5 दिसम्बर 2016 को स्क्रीन राइटर एसोसिएशन से फिल्म को रजिस्टर करवाया था और इसे रयान स्टेफन (कारण जोहर के प्रोडक्शन के क्रिएटिव हेड) और विक्रम आदित्य मोटवाने को भी भेजा था।

 अभी हाल ही में इन्हें नौसेना के कुछ पूर्व कर्मचारियों ने लीगल नोटिस भी दिया है। इन सबने इन पर उनकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है।

 अक्षय ने रुस्तम में पहने गए कपड़ों को नीलामी में रखा है, इस कारण इन लोगों ने कहा है, कि वो सैनिकों की भावनाओं का अपमान कर रहे हैं। इस ग्रुप में नेवी मेन की पत्नी और 7 रीटायर ऑफिसर ने कहा कि अक्षय ने इन कपड़ों को ओरिजिनल नेवल यूनिफार्म में भी लिस्ट किया है।

 नोटिस में कहा गया है, कि ये यूनिफार्म जो कि यदि नीलाम होती है, तो इससे राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा हो सकता है। यूनिफार्म, बैज और इसके चिन्हों का कोई गलत उपयोग भी कर सकता है। इस नोटिस की एक कॉपी रक्षा मंत्री और साल्ट स्काउट के ऑक्शन हाउस को भी भेजी गई है।

ऑफिसर ने एक्टर के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है और उन्हें इस नीलामी को रोकने के लिए भी मांग की है। यह फिल्म सत्य घटना पर आधारित थी जिसमें अक्षय ने के.एम. नानावटी का किरदार निभाया था। जिन पर चार्ज लगाया गया और जिन्होंने अपनी पत्नी का क़त्ल भी कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top